रिटायरमेंट के बाद PF पर मिलेगा ब्याज? | धनक आइये समझते हैं कि क्‍या रिटायरमेंट के बाद भी आपके PF बैलेंस पर ब्याज मिलेगा
धनक से पूछें

रिटायरमेंट के बाद PF पर मिलेगा ब्याज?

आइये समझते हैं कि क्‍या रिटायरमेंट के बाद भी आपके PF बैलेंस पर ब्याज मिलेगा

रिटायरमेंट के बाद PF पर मिलेगा ब्याज?

मेरी उम्र 59 साल है और रिटायरमेंट के बाद मैंने अपने PF की रकम नहीं निकाली है। क्या मेरे PF के पैसे पर ब्याज मिलेगा?- अज्ञात

रिटायरमेंट के बाद अगर आपके पीएफ अकाउंट में लगातार तीन साल तक कंट्रीब्‍यूशन नहीं होता है तो अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है. ऐसा होने पर आपको इस पर ब्याज मिलना भी बंद हो जाएगा.

PF निकासी और टैक्‍स
रिटायर होने पर आपके पास PF के पैसे को निकालने का ऑप्शन होता है. अगर आपने लगातार 5 साल सेवाएं दी हैं तो यह पैसा टैक्‍स फ्री होता है. हालांकि, अगर आप PF अमाउंट नहीं निकालते हैं और रकम अकाउंट में ही रहने देते हैं तो ये याद रखें कि बैलेंस पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्‍स लगेगा.

ऐसे में हमारी सलाह है, PF अमाउंट निकालकर अपने गोल और ज़रूरतों के हिसाब से निवेश करें.

निवेश के विकल्प
हमारे एनेलिस्‍ट आपके निवेश के समय के आधार पर फ़ंड में निवेश के लिए रेकमेंड करते हैं. आप PF की रकम निवेश करने के लिए हमारे रेकमेंड किए गए फ़ंड की लिस्‍ट देख सकते हैं.

क्या आपके मन में कोई और सवाल है? हमसे पूछिए


दूसरी कैटेगरी